मेरे बारे में

बुधवार, 15 जून 2011


हरसूद में हाई स्कूल के लेक्चर हाल के सामने से लिया एक दृश्य
दिनांक 13 -6 -2011  


वो जब याद आये तो बहुत याद आये.....!

हरसूद में बिताये सब से यादगार दिन स्कूल के दिन थे...!  1988 में हमारा
10 +2 का सबसे पहला batch था.  बहुत कुछ लिखना है मगर अभी नहीं फिर कभी...

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

antique wooden sculpture

यह लकड़ी का मोर करीब 120 साल से भी ज्यादा पुराना  है. जो मुझे डॉ. पारेजी ने भेट में दिया है.  गाँव पर उनका पुश्तैनी मकान है,उसके छज्जे पर यह लगा हुआ था.अब  इस तरह की चीजे रेअर हो गए हें.

फिल्म बनाना संभव हुआ "खुदी को कर बुलंद इतना"

 ग्रामीण परिवेश पर लिखी गयी कहानी पिछले १० माह से मेरे  पास थी मगर फिनंसर नहीं मिल पाने से काम अटका पड़ा था. द सीक्रेट अपना काम करता है.मैंने फिल्म को बनते हुए देखा और महसूस किया की वो ज़रूर बन रही है,बाद में कई तरह की रुकावटें आई, मगर फालतू लोग हटते चले गए और आज कई नए लोग आ गए जो ठोस तरीके से काम करना चाहते हैं.

फिल्म का नाम अभी डिसाइड नहीं हुआ है. हरीश को फ़ोन पर बताया, बंदा खुश हुआ.इस महीने ही मुहूर्त कर स्टार्ट करना है.



                        

रविवार, 7 नवंबर 2010

क्या आप के पास हरसूद के पुराने फोटो है..?

यदि आप के पास भी हरसूद के पुराने फोटो हों तो मुझे rmbhopal@gmail.com पर पोस्ट करें.आप के नाम के साथ साभार इस ब्लॉग पर प्रकाशित किये जायेंगे.
धन्यवाद्.

हरसूद

हरसूद जैसा मैंने जून २००८ को देखा।
एक ऐसा प्यारा क़स्बा,शहर,गाँव,जगह जहाँ दिल सुकून पाता थाखंडहर में तब्दील हो चुका है. उस समय के २-४ फोटो अभी ब्लॉग पर  डले  है.बाकी के बहुत सारे इसी माह नवम्बर २०१० के ख़त्म होने के पहले डाल दूंगा.

शुक्रवार, 30 जुलाई 2010

हरसूद का इतिहास

हरसूद में सरस्वती कुंड एक ऐतेहासिक जगह थी.वहां के बारे में एक शिलालेख वाशिंगटन के म्यूजियम  में रखा हुआ है. ये संभवतः U K में ही होगा. हरसूद के इतिहास के बारे में काम करना है.क्षेत्रिय इतिहास के बारे में पारेजी से प्रेरणा मिली है. जब हरसूद उजाड़ हो रहा था तब मैंने विडियो फिल्मांकन का काम किया था.उसी वक्त हमारा घर भी उजड़ रहा था.मैंने अपने ही परिवार का विडियो भी बनाया है.उसमे एक परिवार के उजड़ने की कहानी है.

शुक्रवार, 27 मार्च 2009

हरसूद के फोटोग्राफ

अगले सप्ताह फोटो आ रहे है.
खिरकिया से मनोज सोनी और केरल से अब्दुल कुद्दुस के आग्रह भरे  फ़ोन आये और मैंने सोचा,अब तो फोटो ब्लॉग पर डाल ही दिए जाएँ.